अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या को तहसील चौराहा पर होगा विराट अ. भा. कवि सम्मेलन

देवास। पाचुनकर मित्र मंडल-सम्पर्क कार्यालय द्वारा विगत कई वर्षो से देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को काव्य संध्या के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाता रहा है। इस वर्ष भी ब्रम्हलीन अटल जी की पावन स्मृतियों को संजोये हुए विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मित्र मंडल के सयोंजक श्री पाचुनकर ने बताया कि आज अटल जी शरीर से हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका गरिमामय व्यक्तित्व एवं कृतित्व, कालजयी कविताएॅ, भाषण, आलेख, सृजन, विचार-सिद्धांत भारतीय राजनीति में, समाज में, हमारे आचार-विचार, व्यवहार, स्वभाव, धर्म, कर्म में हमेशा जीवंत रहेंगे। प्रेरणास्त्रोत बनकर हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। इसी भावना को लेकर उनकी जन्म जयंती की पूर्व संध्या 24 दिसम्बर, मंगलवार को रात्रि 9 बजे से एक शाम-अटल जी के नाम, काव्य संध्या, विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रखा गया है। पाचुनकर मित्रमंडल के मांगीलाल विजयवर्गीय, सतीश पाठक, राजेन्द्र पाचुनकर, प्रदीप लाठी, धर्मेन्द्र पाचुनकर, विजय पारखे, अमित तिवारी, प्रताप वर्पेे, विक्रम शीर्के, प्रभाकरराव भोईटे, अमित व्यास, अमित बागलीकर, हनुमंतराव शिन्दे, अन्तु पहलवान, गोपाल चौधरी पहलवान, प्रभाकरराव तेलंग, श्याम पाटिल मामा, सलीम शेख, शिवराज मोरे, मनीष पांचाल, विक्की पाचुनकर, अनिल सुपेकर सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने  कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उपस्थित होकर अटल जी के प्रति सच्ची आदरांजलि अर्पित करने, देश के नामी कवियों की रचनाओं को श्रवणकर राष्ट्रवाद का अलख जगाने का आग्रह किया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमित व्यास ने दी।